magbo system

Editor

मायावती बोलीं-अमित शाह ने लोगों का दिल आहत किया

माफी भी नहीं मांगी; बसपा अब देशभर में प्रदर्शन करेगी
~~~~
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- अमित शाह ने बाबा साहेब का अनादर करके लोगों के दिलों को आहत किया। ऐसे महापुरुष पर कहे गए शब्दों से पूरे देश के लोग उद्वेलित, आक्रोशित और आंदोलित हैं।
मायावती ने x पर लिखा-बसपा ने शाह से बयान वापस लेकर पश्चाताप की मांग की थी, लेकिन उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी। ऐसे में बसपा ने 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का फैसला किया है। उस दिन सभी जिला मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन किया जाएगा।
इससे पहले, सपा और कांग्रेस ने भी बाबा साहेब अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया था। शाह ने राज्यसभा में 17 दिसंबर को कहा था- अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
उनके इस बयान को लेकर विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि, बाद में अमित शाह ने कहा था कि उनके बयान को तोड़मरोड़ पर पेश किया गया।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment