RS Shivmurti

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में द्वितीय एल्यूमनी मीट का आयोजन

खबर को शेयर करे

वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के के.एन. उडप्पा सभागार में गवर्नमेंट अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, बेगूसराय, बिहार द्वारा द्वितीय एल्यूमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एस.के. शंखवार ने दीप प्रज्वलन और महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इसके पश्चात कुलगीत गाया गया।

RS Shivmurti

विश्व ध्यान दिवस पर विशेष ध्यान सत्र
कार्यक्रम के दौरान विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था, वाराणसी द्वारा प्रातः 10 बजे से ध्यान सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ध्यान सत्र का उद्देश्य आयुर्वेद के माध्यम से बेहतर रोगी देखभाल को बढ़ावा देना था।

पुस्तक प्रदर्शनी और सहभागिता
हार्टफुलनेस संस्था द्वारा एक पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें संस्था के प्रतिनिधि सिस्टर माया सिंह, सिस्टर रैंसी, डॉ. आर.पी. सिंह, संतोष पाठक, अमित राय, अंकित सिंह, और आनंद पांडे ने विशेष रूप से भाग लिया।

यह आयोजन 22 दिसंबर 2024 को सायंकालीन सत्र के साथ समाप्त होगा। कार्यक्रम ने आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल में सुधार और प्रतिभागियों के मध्य आपसी संवाद को बढ़ावा देने का कार्य किया।

इसे भी पढ़े -  आठ निरीक्षक समेत दस इधर से उधर
Jamuna college
Aditya