वाराणसी- संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में सत्संग भवन मलदहिया वाराणसी पर 22 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जोन स्तरीय बाल समागम का आयोजन किया गया है। समागम में बच्चों के द्वारा आध्यात्मिक विचार, गीत एवं कविताओं की प्रस्तुति दी जायेगी। बाल समागम को केंद्रीय प्रचारक आदरणीय महादेव कुड़ियाल जी सम्बोधित करेंगे।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वाराणसी जोन के जोनल इंचार्ज श्री सिद्धार्थ शंकर सिंह जी ने बताया कि बाल समागम में वाराणसी जिले के अलावा गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र आदि जिलों के बच्चे समलित होंगे। उन्होंने जिले के सभी प्रभु प्रेमी लोगों को बच्चों के साथ उपस्थित होने के लिए प्रार्थना भी किये।