RS Shivmurti

चाइनीज मंझे की चपेट में आने से युवक घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रामनगर, वाराणसी के विभिन्न वार्डों में इन दिनों प्रतिबंधित चीनी मंझो की बिक्री जोरों पर हो रही है। मकरसंक्रांति का पर्व करीब आते ही स्थानीय दुकानदार पुलिस की निष्क्रियता का लाभ उठाते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री बेखौफ होकर कर रहे है।नगर के सभी मुहल्लो में जानलेवा चाइनीज मांझे धड़ल्ले के साथ बेचे जा रहे हैं।
इसी क्रम में रामनगर के पटहारी टोला निवासी महेश कन्नौजिया (30वर्ष) शुक्रवार को सायंकाल स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही महेश मोहताज खाना पुलिया के पास पहुचा ही था कि चाइनीज मांझे की चपेट में आकर जख्मी हो गया। गाल गंभीर रूप से कट गया। आनन-फानन में लोग उसे शास्त्री अस्पताल रामनगर में लें गये । प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में शनिवार को अन्तर्कक्षा बालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई
Jamuna college
Aditya