RS Shivmurti

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल ₹76.83 हजार करोड़ बढ़ी:

खबर को शेयर करे

गौतम अडाणी की संपत्ति ₹3.01 लाख करोड़ घटी, एलन मस्क ₹19 लाख करोड़ के पार निकले
~~
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल 9.23 बिलियन डॉलर (करीब ₹76.83 हजार करोड़) बढ़ी है। ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, 96.3 बिलियन डॉलर (करीब 8.16 लाख करोड़) की नेटवर्थ के साथ अंबानी सबसे अमीर भारतीय और दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
वहीं, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की नेटवर्थ में इस साल 36.2 बिलियन डॉलर (करीब 3.01 लाख करोड़) की गिरावट आई है। वह 84.3 बिलियन डॉलर (करीब 7.01 लाख करोड़) की नेटवर्थ के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में आने के बाद अडाणी की नेटवर्थ में गिरावट आई है। इसमें उन पर कंपनी के शेयरों को मैनिपुलेट करने सहित कई आरोप लगाए गए थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बरेली : महिला टीटीई की गुंडागर्दी का मामला
Jamuna college
Aditya