RS Shivmurti

कांग्रेस पार्टी ने धौरहरा ग्राम से पुनः रोडवेज बस संचालन हेतु प्रशासन पर दबाव बनाया और सौंपा ज्ञापन

खबर को शेयर करे


वाराणसी जिले के चौबेपुर में
विगत एक सप्ताह से धौरहरा ग्राम पंचायत चौबेपुर से वाराणसी तक चलने वाली 6 बसों को हटा लिया गया है जिससे ग्रामीण जनता को अपने घर शहर को जानें के लिए काफी संकटों का एक सामना करना पड़ रहा है अकेले धौरहरा में ही पच्चास हजार से ऊपर की आबादी है साथ में टेकूरी , ढुढवा ,सरैया, कुर्सियां, भगवान पुर गड़थौली ,गोलधमकवा, भगौती पुर परानपुर, कादीपुर, छित्तमपुर गांव के लोग बड़े कष्ट से बनारस शहर आ रहें हैं ।

RS Shivmurti


उक्त समस्या को लेकर जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट व राजीव राम राजू जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी को सम्बोधित अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि अविलंब बस की व्यवस्था की जावे अन्यथा कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी अपर जिलाधिकारी नगर ने तुरंत बस संचालन कराने का अश्वासन दिया ।
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष राजीव राम राजू जी जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह पूर्व जिला महासचिव के एन गिरीं एंड जिला सचिव वीरेंद्र प्रताप सिंह जिला महासचिव विधि विभाग धन्नजय सिंह वीरेंद्र कुमार पण्डित एंड लोकेश कुमार सिंह एडवोकेट राजकुमार सोनकर एंड राम आसरे एड विजय कुमार एंड चन्दन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का बाबतपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
Jamuna college
Aditya