इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को जमानत दे दी है। सद्दाम पिछले एक वर्ष से अधिक समय से जेल में बंद था। उस पर आरोप था कि उसने बरेली जेल में बंद अशरफ को गैरकानूनी तरीके से मदद पहुंचाई थी। इस मामले में सद्दाम ने अपनी जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस राजवीर सिंह ने सद्दाम की जमानत मंजूर कर ली। इस फैसले से सद्दाम को राहत मिली है। गौरतलब है कि यह मामला काफी समय से चर्चा में था, क्योंकि इसमें अशरफ और उनके संबंधियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। अदालत का यह आदेश कानूनी प्रक्रिया के तहत एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।