RS Shivmurti

सपा ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

भाजपा संविधान को नही मानती: देवी प्रसाद चौधरी

RS Shivmurti

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रकाश शुक्ला व नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर, उपजिलाधिकारी भरत लाल को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने संविधान निर्माण डॉ आंबेडकर के प्रति जो कहा वह निंदनीय है। आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को नहीं मानती। कहा कि संविधान की शपथ लेने वाले बाबा साहब के नाम लेने को गुनाह मानते हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट से हटाने की मांग की।
इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह पटेल, मुन्नी यादव, राजेश भारतीय, कौशिक कन्नौजिया, दामोदर मौर्या, भरतलाल बिन्द, सूरज यादव, राजकुमार यादव, रिजवान अली, गगन मौर्या, सलीम बादशाह, जमाल अहमद, रवि सोनकर, मनोज चैहान, अनुपम बिन्द, अंकुर यादव, श्यामअचल यादव, अखिलेश यादव, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव हेतु शुरू हुआ नामांकन
Jamuna college
Aditya