RS Shivmurti

रजा उर्फ आतिफ का 28 लाख बेनामी रुपया सीज किया गया है

खबर को शेयर करे

यूपी के बाहुबली और माफिया मुख्तार अंसारी के साले के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा उर्फ आतिफ का 28 लाख बेनामी रुपया सीज किया गया है. आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशां अंसारी का छोटा भाई शरजील रजा उर्फ आतिफ है. शरजील रजा उर्फ आतिफ मुख्तार गैंग का सक्रिय सदस्य है. शरजील रजा अपराधिक मामलों में पहले से ही जेल में बंद है. गाजीपुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर शरजील रजा के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है।
गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा IS-191 गैंग के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी के सगे साले सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा द्वारा अपने संगठित अपराध के माध्यम से अपने सहयोगी/रिश्तेदार के बैंक खाते में जमा बेनामी सम्पत्ति लगभग 28 लाख रुपये, जो मु0अ0सं0 236/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित है, को फ्रीज कराया गया है.
Trending :22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के समय कौन-कौन गर्भगृह में रहेगा मौजूद?जब अचानक स्कूल पहुंचीं दबंग बांदा DM दुर्गा शक्ति नागपाल, फिर जो किया उसकी खूब हो रही चर्चा2024 के चुनाव में BJP कैसे लगाएगी हैट्रिक? एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में PM मोदी ने बताया2024 में सपा चीफ अखिलेश, डिंपल और शिवपाल यादव इन लोकसभा सीटों से लड़ेंगे चुनाव!ये तो CCTV से लैस किला है!

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  होली पर पौने दो सौ करोड़ की शराब गटक गए बनारसी, पिछले साल की तुलना में इस बार 75 प्रतिशत अधिक बिक्री
Jamuna college
Aditya