RS Shivmurti

दी मिलियन फार्मर स्कूल की किसान पाठशाला में किसानों को दी गई खेती की वैज्ञानिक जानकारी

खबर को शेयर करे

राजातालाब।आराजी लाइन विकास खंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित पंचायत भवन सभागार में बुधवार को किसान पाठशाला का आयोजन का किया गया। जिसमें एडीओ कृषि अश्वनी कुमार सिंह ने किसानों को फसलों में रोगों से बचाव,उपचार,कृषि योजनाओं,जैविक फफूदी नाशक ट्राईकोडर्मा,ट्राईकोग्रामा,सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियों के लाभ,जायद में मक्का की फसल पर सरकारी लाभ,किसान रजिस्ट्री आदि के बारे में जानकारी दी।किसानों ने कृषि संबंधी प्रश्नों का समाधान पाया।इस मौके पर रुद्रकाशी एफपीसी के किसान ओम प्रकाश,अमरजीत,काशीराज एफपीसी के आशीश,देवेश,नवीन,मोती लाल चौरसिया इत्यादि किसान शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दिवाली पर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी, व्यवसायों पर पड़ेगा असर
Jamuna college
Aditya