सिपाही के कमरे में फंदे पर लटकी मिली नर्स

खबर को शेयर करे

मौत की खबर मिलते ही सिपाही हुआ फरार

आगरा। आगरा के थाना छत्ता में तैनात सिपाही के कमरे में 22 वर्षीय नर्स फंदे पर लटकी मिली। सिपाही के परिचित आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने नर्स को मृत घोषित कर दिया। नर्स की मौत की खबर मिलते ही सिपाही फरार हो गया। बताया गया है कि नर्स शोभा हमीरपुर की रहने वाली थी। छत्ता थाने में तैनात सिपाही राघवेन्द्र से उसकी मित्रता है। नर्स दिल्ली में नौकरी करती है। दिल्ली जाने के लिए वो घर से निकली थी। दिल्ली जाने से पहले वो सिपाही के कमरे पर ठहर गई। बताया गया है कि नर्स ने गले में फंदा लगाया और लटक गई। ये देखकर कमरे पर आए सिपाही के परिचितों ने उसे उतारा और तत्काल ही निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने शोभा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सिपाही और उसके परिचित फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है।

इसे भी पढ़े -  काशी विश्वनाथ में कल श्रद्धालुओं की सिंगल लाइन लगेगी
Shiv murti
Shiv murti