magbo system

Editor

स्वर्गीय सौरभ सिंह विशाल के स्मृति में 20 दिवसीय GPL-8 संस्करण ग्रामीण प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

वाराणासी जिले के जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में स्वर्गी सौरभ सिंह(विशाल)के स्मृति में 20 दिवसीय GPL-8 संस्करण ग्रामीण प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय शर्मा जी के द्वारा फीता काटकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

VK Finance

वही उदघाटन मैच पहाड़ी टीम और बरियासनपुर के बीच खेला गया।जहाँ पहाड़ी टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का निर्णय लिया।
वही बरियासनपुर टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 6 ओभर में 8 विकेट पर कुल 50 रन बनाए वही कड़े रोमांचक मुकाबले में पहाड़ी टीम ने शानदार बल्ले बाजी करते हुए 9 विकेट पर 54 रन बनाकर शानदार 4 रनों से जीत दर्ज की।प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में जगह बना ली।

प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के आयोजक निखिल सिंह ने बताया कि स्वर्गी सौरभ सिंह (विशाल) के स्मृति में इस तरह की प्रतियोगिता कराई जा रही है।जो आज से प्रारम्भ है जो लगभग 20 दिनों तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 टीमें भाग लेती है।इस दौरान कोई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment