magbo system

डॉ. एस. चन्नप्पा द्वारा अतिक्रमण निरीक्षण एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

दिनांक 16 दिसंबर 2024 को वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने बस स्टैंड (रोडवेज) के आसपास अतिक्रमण की स्थिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई (चालान) सुनिश्चित कराई और वाहनों को तरतीबवार खड़ा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसके साथ ही, प्रदक्षिणा यात्रा के समापन के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर डॉ. चन्नप्पा ने रामापुरा चौराहा से गोदौलिया चौराहा, बांसफाटक, श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए मैदागिन चौराहा तक पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने पूरे मार्ग पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

डॉ. चन्नप्पा ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आह्वान किया, जिससे वाराणसी में यातायात और जनसुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।

खबर को शेयर करे