RS Shivmurti

लंबे समय से बीमार चल रहे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का निधन।

खबर को शेयर करे

सोनभद्र। जनमद के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी लगभग 75 वर्ष बीती रात वाराणसी में निधन हो गया। श्री द्विवेदी लगभग एक महीने से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। इनके निधन से पूर्वांचल के पत्रकारों एवं पत्रकारों के विभिन्न संगठनों से जुड़े सम्वाददाताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। मालूम हो कि श्री द्विवेदी इस उम्र में भी जीवित रहते हुए सदैव पत्रकारों के हित में एवं पत्रकारिता में आने वाले नए युवाओं के लिए अनवर कुछ न कुछ अच्छा करते रहते थे। इस खबर से सभी मर्माहत हूए हैं। ईश्वर मृतक शरीर की आत्मा को मोक्ष प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को आत्म बल प्रदान करें।

RS Shivmurti

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शातिर गैंगेस्टर घायल/गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
Jamuna college
Aditya