RS Shivmurti

वाहन चोरी करने वाले 01 बाल अपचारी को थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti
पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लंका की टीम  द्वारा लौटुवीर मंदिर के पास से एक बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष  को गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । 

घटना विवरणः-
दिनांक 5-12-2024 को वादी मुकदमा पवन कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम अमराखैरा पोस्ट चक कन्दवा चित्तईपुर वाराणसी द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-03.12.2024 को शिवाजी व्यायाम शाला गेट बीएचयू से स्वंय की मोटर साइकिल संख्या UP 65 CK 1243 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया । जिसके संबंध में थाना लंका पुलिस द्वारा मु.अ.सं.0495 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत करते हुए शीघ्र अनावरण हेतु टीम घटित की गयी थी । जिसके क्रम में आज दिनांक-15.12.2024 को अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर चोरी गये वाहन की बरामदगी की गयी ।
पूछताछ विवरणः-
बाल अपचारी पूछताछ पर बता रहा हैं कि शिवाजी व्यायाम शाला गेट बी0एच0यू0 से दिनांक 03.12.2024 को मोटर साइकिल संख्या UP 65 CK 1243 को मेरे द्वारा चोरी किया गया था ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 15.12.2024 समय 02.00 AM पर लौटुवीर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

विवरण बरामदगी-
बाल अपचारी के कब्जे से- चोरी गये वाहन संख्या UP 65 CK 1243 को बरामद किया गया ।

इसे भी पढ़े -  11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) द्वारा इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया

आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0 0495 धारा 303(2) /317(2) बीएनएस थाना लंका कमि0 वाराणसी
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

  1. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
  2. उ0नि0 पवन कुमार सिंह थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी ।
  3. उ0नि0 सिध्दांत कुमार राय थाना लंका ,कमिश्नरेट वाराणसी ।
  4. का0 संतोष कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
  5. का0 रोशन कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
  6. का0 आशीष तिवारी थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
  7. का0 कमल सिंह यादव थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।
  8. का0 हृदय कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।

थाना लंका
जोन-काशी कमिश्नरेट वाराणसी

Jamuna college
Aditya