![](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-10-at-13.25.21_d33a8b37.jpg)
![1000171966](https://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/1000171966.jpg)
उत्तर प्रदेश में 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब की दुकानों के खुलने का समय बदल दिया गया है। इन दिनों शराब की सभी प्रकार की दुकानें, जैसे कि देसी, विदेशी, बीयर और मॉडल शॉप, सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। आमतौर पर दुकानें रात 10 बजे तक बंद हो जाती हैं, लेकिन साल के अंतिम सप्ताह में क्रिसमस और न्यू ईयर के उत्सव को देखते हुए यह विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने दुकानों पर नियमों के पालन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-22-at-23.28.44.jpeg)