RS Shivmurti

AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी, सास और साले गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

बेंगलुरु पुलिस ने AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार किया है। डीसीपी शिवकुमार ने बताया कि सास निशा सिंघानिया और साला अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया, जबकि पत्नी निकिता को गुरुग्राम से पकड़ा गया। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RS Shivmurti

इससे पहले, पुलिस 12 दिसंबर को जौनपुर पहुंची थी, जहां अतुल के ससुराल पर छापा मारा गया। हालांकि, घर पर ताला बंद मिलने के कारण पुलिस ने वहां नोटिस चस्पा कर दिया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही सास, साला और पत्नी फरार चल रहे थे। पुलिस ने इनकी तलाश में कई प्रयास किए और आखिरकार इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

गौरतलब है कि अतुल सुभाष के सुसाइड केस ने तकनीकी समुदाय और आम जनता को झकझोर दिया था। आरोप है कि घरेलू तनाव और प्रताड़ना के कारण अतुल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने घटना की जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह मामला दिखाता है कि घरेलू विवाद और पारिवारिक तनाव किस हद तक गंभीर परिणाम ला सकते हैं। अब यह देखना बाकी है कि आगे की जांच और न्याय प्रक्रिया में क्या खुलासे होते हैं।

इसे भी पढ़े -  बरेका में 62वें नागरिक सुरक्षा दिवस पर राहत एवं बचाव कार्यों का शानदार प्रदर्शन
Jamuna college
Aditya