RS Shivmurti

थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

डॉ. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वाँछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 454/24 धारा 115(2)/105/137(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त शिवम गौतम पुत्र भोला निवासी ग्राम बेरवा थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी को दिनांक 13.12.2024 को समय 07.00 बजे अभियुक्त के घर से मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल UP62CW8117 हीरो स्पलेंडर प्लस के साथ किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. शिवम गौतम पुत्र भोला निवासी ग्राम बेरवा थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
  2. प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय थाना केराकत जनपद जौनपुर।
  3. निरीक्षक अपराध विजय शंकर यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर।
  4. हे0का0 रंजीत यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर।
  5. हे0 का0 दिलीप यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर।
  6. हे0का0 विनोद यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर।
  7. हे0का0 रणजीत सिंह थाना केराकत जनपद जौनपुर।
इसे भी पढ़े -  अमित शाह ने किया चुनाव प्रचार
Jamuna college
Aditya