RS Shivmurti

मीरजापुर पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मीरजापुर: जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आपात परिस्थितियों से निपटने के उद्देश्य से चंदईपुर ग्राउंड में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में पुलिस उपमहानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, श्री आर.पी. सिंह और पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, श्री अभिनंदन की उपस्थिति रही।

RS Shivmurti

इस मॉक ड्रिल में बलवाइयों, अराजकतत्वों और गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने हेतु पुलिस बल को प्रशिक्षित किया गया। दंगा नियंत्रण उपकरणों और शस्त्रों की कार्यक्षमता का परीक्षण भी किया गया। अभ्यास के दौरान “तीसरी आंख” यानी ड्रोन कैमरों की मदद से पूरी कार्यवाही की निगरानी की गई।

ड्रिल में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी, मुख्य आरक्षी और महिला आरक्षियों ने भाग लिया। उन्हें दंगा नियंत्रण के आधुनिक उपकरणों के प्रयोग का अभ्यास कराया गया। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की गई।

ड्रिल के उपरांत, पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बल को सतर्क और तैयार रहने की सलाह दी तथा आपात स्थिति में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए रणनीतिक दिशा-निर्देश दिए।

यह अभ्यास जिले की पुलिस की तत्परता और दक्षता का परिचायक है तथा यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

इसे भी पढ़े -  खाने के चक्कर में बवाल: शादी समारोह में छात्रों ने मचाया उत्पात
Jamuna college
Aditya