वाराणसी विकास प्राधिकरण में जोन-1 की समीक्षा बैठक संपन्न

खबर को शेयर करे

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में दिनांक 11 दिसंबर 2024 को अपर सचिव डॉ० गुडाकेश शर्मा द्वारा जोन-1 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लम्बित शमन मानचित्रों की प्रकरणवार समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। जोन-1 के वार्ड शिवपुर, सिकरौल एवं विन्यास में 01 से 07 दिसंबर 2024 के बीच शमन शुल्क मद में ₹15,32,483 जमा किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक ₹4,98,19,357 शमन शुल्क संग्रहित हो चुका है।

बकाया शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं पर प्रवर्तन एवं विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सील प्रकरणों की जांच, बेसमेंट खाली कराते हुए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और जनशिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता पर करने की हिदायत दी गई।

शहर में अनियोजित विकास और अवैध प्लॉटिंग पर प्रभावी कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि कार्यों में लापरवाही या शिथिलता बरतने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। बैठक में संयुक्त सचिव श्री परमानन्द यादव, जोनल अधिकारी श्री सिंह गौरव जयप्रकाश, अन्य अभियंता, लिपिक, और फील्ड कार्मिक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  स्मार्ट सिटी-311 ऐप का प्रशिक्षण एवं शिकायत निस्तारण की समीक्षा बैठक