मानवाधिकार दिवस पर वाराणसी विकास प्राधिकरण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

खबर को शेयर करे

दिनांक 10 दिसंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन प्राधिकरण परिसर में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

समारोह के दौरान सचिव डॉ. मिश्रा ने सभी कर्मचारियों को मानवाधिकारों के सम्मान और संरक्षण के प्रति अपनी भूमिका निभाने की शपथ दिलाई। उन्होंने मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में इनके प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।

इस अवसर पर अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों ने भी मानवाधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और इन्हें संस्थागत और व्यक्तिगत स्तर पर बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया।

यह आयोजन मानवाधिकारों के प्रति समर्पण और जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रही।

इसे भी पढ़े -  सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम राजातालाब ने सुनी लोगों की फरियाद
Shiv murti
Shiv murti