कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने ‘फैमिली आईडी: एक परिवार एक पहचान’ की बैठक की। डीएम ने निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन के लम्बित आवेदनों की ज्यादा संख्या और कम सत्यापन पर सदर तहसीलदार और चिरईगांव, चोलापुर, सेवापुरी के बीडीओ के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
वहीं, पिंडरा और राजातालाब के तहसीलदारों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने इनके खिलाफ पत्र भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने शासन की योजनाओं को प्राथमिकता में रखने को कहा। इसमें लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी।