RS Shivmurti

काशी में महाकुंभ के मद्देनजर स्कूल बसों पर प्रतिबंध

खबर को शेयर करे

महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ और गिरजाघर चौराहे पर प्रस्तावित रोप-वे स्टेशन निर्माण के चलते एक जनवरी से मैदागिन, गोदौलिया और रामापुरा क्षेत्रों में बड़ी स्कूल बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

RS Shivmurti

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय के अनुसार, इन रूटों पर कई बड़े स्कूलों की बसें चलती हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है और पैदल यात्रियों, श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को असुविधा होती है। इसके अतिरिक्त, मंदिर के गेट नंबर चार पर वीआईपी और वीवीआईपी के आवागमन के कारण यातायात का दबाव बढ़ गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

यातायात पुलिस ने 15 बड़े स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर छोटे वैन या कैब की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। यदि स्कूल प्रबंधन इस निर्देश का पालन नहीं करते, तो एक जनवरी से उनकी बड़ी बसों को इन क्षेत्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह कदम काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर यातायात सुगमता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

इसे भी पढ़े -  विवाहिता ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज का मुकदमा
Jamuna college
Aditya