RS Shivmurti

ट्रांसपोर्टरों ने प्रशासन के सामने गिनाई समस्याएं

खबर को शेयर करे

लहरतारा में जाम की समस्या से निजात के लिए उपायों पर की चर्चा

RS Shivmurti

वाराणसी।जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सोमवार को लहरतारा ट्रांसपोर्ट एरिया में मडुवाडीह थानेदार भरत उपाध्याय,टीआई जितेंद्र यादव,लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव ने द बनारस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व वाराणसी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की। इस दौरान बौलिया त्रिमुहानी व चाँदपुर में लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के उपायों पर चर्चा की गई।मडुवाडीह थानेदार भरत उपाध्याय व टीआई जितेंद्र यादव ने ट्रांसपोर्टरों से कहा कि वे अपने माध्यम से सभी ट्रांसपोर्टरों व ट्रक चालकों से अपील करें कि ठंडी व धुंध के सीजन में सड़क की पटरियों पर ट्रकों व चार पहिया वाहनों को खड़ा न करें अन्यथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही ट्रक चालक अवैध रूप से इधर-उधर वाहन न खड़ा करें।
ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। ट्रांसपोर्टरों ने नो एंट्री के समय में बदलाव की मांग करते हुए रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 तक के समय को बदलकर रात 10 बजे से सुबह 6:00 बजे तक करने की मांग की।कहा कि नो एंट्री के दायरे में छोटे मालवाहकों को ना लाया जाए।बौलिया त्रिमुहानी के अंदर ट्रांसपोर्ट कार्यालय व गोदाम तक जाने के दौरान ट्रकों का अनावश्यक चालान ना किया जाए।अनलोडिंग के बाद खाली गाड़ियों को ट्रांसपोर्ट एरिया से बाहर निकलने दिया जाए।रात में पुलिस की ग्रस्त बढ़ाई जाए। इस पर थानेदार व टीआई ने दो टूक कहा कि बौलिया तिराहे पर बच्चों के सुबह स्कूल जाने, दोपहर व अपरान्ह में छुट्टी के समय किसी भी तरह के आवागमन की ट्रकों को इजाजत नहीं दी जाएगी।इस दौरान ट्रकें जाम का सबब बनती पाई गई तो चालान किया जाएगा।ट्रांसपोर्टरों ने सिक्स लेन सड़क की निर्माण की धीमी गति के कारण व्यवसाय में होने वाली परेशानियों का भी मुद्दा उठाया।इस दौरान प्रमुख रूप से दी बनारस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी दूबे, वाराणसी गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी, सूर्यमणि तिवारी, सुरेश चंद्र तिवारी, राजित यादव, सुधीर श्रीवास्तव, सुनील कपूर,श्रवण कुमार,उमेद शर्मा,मुकेश श्रीवास्तव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  तीन फीडरों से आज कटेगी बिजली
Jamuna college
Aditya