ओबरा सोनभद्र। स्थानीय गांधी मैदान स्थित भारतीय संविदा श्रमिक संगठन के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एक आवश्यक बैठक रविवार को आहूत की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के अध्यक्ष मणिशंकर पाठक ने सर्व सहमति से पीजी कॉलेज ओबरा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे दिनेश शुक्ला एवं युवा नेता मिथिलेश सिंह बजरंगी का माल्यार्पण कर संगठन में विशिष्ट सदस्य का पदभार सौपा। श्री शुक्ल ने कहा कि श्रमिक संगठन के रूप में पूरी तत्परता से कार्य कर रहा भारतीय संविदा श्रमिक संगठन प्रत्येक पीड़ित मजदूरों के हित में सदैव खड़ा है, साथ ही मजदूरों का सम्मान संगठन के लिए सर्वोपरि है। संगठन मजदूर हितों के लिए संघर्ष करने के लिए कटिबंध है। चाहे इसके लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी हो किसी भी सूरत में मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए संगठन संकल्पित है। श्री शुक्ल ने आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में मजदूर भारतीय संविदा श्रमिक संगठन की सदस्यता लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करें जिससे किसी भी कल कारखाने में मजदूरों की न्यायिक लड़ाई लड़ने में संगठन अपनी सर्वोपरि भूमिका अदा कर सके। प्रदेश सरकार कामगारों को लाभान्वित करने के लिए तमाम श्रम कानून को लागू कर रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ कंपनी एवं ठेकेदारों के द्वारा व्यवस्थाओं पर सेंधमारी करने का काम किया जा रहा है, जिस पर पुरी संवेदनशीलता से संगठन कार्य कर रहा है जल्द ही ऐसे भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने का काम किया जाएगा। माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष रणजीत तिवारी, महामंत्री कृष्ण कुमार पाठक कोषाध्यक्ष नवलेश वर्मा, संयुक्त मंत्री उमेश पटेल, तारकेश्वर शुक्ला, पूर्व सभासद मनीष विश्वकर्मा, आलोक पांडे, सौरभ सिंह, अमित, चिंटू ,अशोक कुमार , मोहन पटेल, मंतोष कुमार, सुनील, जय शुक्ला इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र