RS Shivmurti

मंडुवाडीह क्षेत्र के अपार्टमेंट की लिफ्ट गिरी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी।मंडुआडीह चौराहे के पास स्थित एक अपार्टमेंट की चलती लिफ्ट चौथी मंजिल से अचानक नीचे गिर गई।लिफ्ट गिरने से एक दम्पति सहित काम करने वाली नौकरानी घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार 10वी मंजिल से नीचे की तरफ आ रही लिफ्ट आठवी मंजिल पर रुकी वहां से एक डॉक्टर दम्पत्ति उसमे स्वर हुए।उसके बाद लिफ्ट नीचे की तरफ जैसे ही चली कि अचानक कुछ ही क्षणों बाद तेज आवाज के साथ अचानक नीचे गिर गई। गार्ड ने तत्परता से दरवाजा खोलकर घायलों को तुरंत बाहर निकाला ।
यह हादसा रविवार की सुबह लगभग आठ बजे उस समय हुआ जब अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ. प्रत्यूष रंजन, उनकी पत्नी डॉ. सौम्या श्रीवास्तव, रिश्तेदार अनुभूति श्रीवास्तव, और घरेलू सहायक गीता अपने तीन बच्चों के साथ लिफ्ट में सवार थे। अचानक लिफ्ट गिरने से घरेलू नौकरानी गीता और डॉ. सौम्या की रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गईं। गीता को पैर में चोट आयी है । उसे शिवदासपुर स्थिति एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉ. प्रत्यूष ने बताया कि अपार्टमेंट में तीन टावर और लगभग 250 फ्लैट हैं। मेंटेनेंस के नाम पर भारी शुल्क लिया जाता है, लेकिन लिफ्ट की मरम्मत नही कराई जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों से लिफ्ट की मरम्मत की मांग की जा रही थी, लेकिन बिल्डर ने ध्यान नहीं दिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  विद्यापीठ गंगापुर परिसर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य उदघाट्न
Jamuna college
Aditya