RS Shivmurti

प्रधानमंत्री के क्षेत्र में भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा को पार कर चुकी है- पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मिर्जामुराद।विधान सभा क्षेत्र सेवापूरी समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक दिन में 12बजे स्थान ग्राम सभा खजुरी के प्रांगण में आहुत की गई थी। बैठक की अध्यक्षता पखंडी राम बिंद अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सेवापुरी वाराणसी ने की। कन्हैया लाल राजभर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार व भाजपा ,जनता को छल कपट रूपी महाजाल में हर चुनाव में फसाने का प्रयास करते हैं परन्तु 2024 के लोक सभा के चुनाव में समाज वादी पार्टी के बहादुर कार्यकर्ता व पी डी ए के महान लोगो ने भाजपा के कपट रूपी जाल को चिथड़ा चिथड़ा करते हुए उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में समाजवादी पार्टी को बना दिए हैं। 2024 से भी कड़ा संघर्ष करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कपट रूपी जाल को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पी डी ए की महान जनता भाजपा के कपट रूपी जाल को चीथड़े चीथड़े कर डालेगी तब जाकर के समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कुर्सी पर विराजमान होंगे।बैठक के मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह पटेल प्रधानमंत्री के क्षेत्र में भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा को पार कर चुकी है और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पी डी ए की महान जनता जन जन तक लोगों के बीच में जाएगी और बताएगी भारतीय जनता पार्टी के झूठ से पर्दा उठा देगी।
शहर दक्षिणी से कई बार के विधायक रहे स्वर्गीय श्याम देव राय चौधरी की शोक सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, स्वर्गीय श्याम देव राय चौधरी के सुपुत्र स्वरूप राय चौधरी, शहर दक्षिणी से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रहे किशन दीक्षित, समाजवादी पार्टी वाराणसी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर ने श्रद्धांजलि दी।
बैठक में मुख्य रूप से राजेश यादव विधानसभा महासचिव , सुजीत यादव विधानसभा उपाध्यक्ष व मुस्तकीम अंसारी सेक्टर प्रभारी , रंजीत पटेल सेक्टर प्रभारी, राजारमबिंद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जनार्दन पटेल, पूर्व प्रधान व तेजनाथ पटेल, पूर्व प्रधान जयप्रकाश श्रीवास्तव वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी , सुदामा यादव जिला सचिव, रेवती रमन पटेल सेक्टर प्रभारी व राजेश पटेल सेक्टर प्रभारी, सुनील पटेल सेक्टर प्रभारी, आदेश पटेल सेक्टर प्रभारी राम सिंह यादव, प्रदेश सचिव मुबारक अंसारी, इंजीनियर अनिल यादव ,अनंत लाल, डॉक्टर लल्लन पटेल सेक्टर प्रभारी नईम अंसारी ,आदित्य यादव सत्तन यादव प्रधान, प्रमोद यादव सेक्टर प्रभारी राम कनौजिया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओंकारनाथ विश्वकर्मा, जोनल प्रभारी बच्चन यादव,बबउ यादव इत्यादि लोग उपस्थित है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  एनडीआरएफ महानिदेशक करेंगे वाराणसी का दौरा
Jamuna college
Aditya