” नमामि गंगे ने श्री विद्या मठ के वेदपाठी बटुकों के साथ जगाई स्वच्छता की अलख “
गंगा की सफाई का अनवरत क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। ”सबका साथ हो, गंगा साफ हो” के संकल्प को नमामि गंगे के गंगा सेवियों के साथ श्री विद्या मठ के वेदपाठी बटुकों ने दोहराया । शंकराचार्य घाट पर गंगा तट की स्वच्छता की गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने गंगा जल की महत्ता बताते हुए दक्षिण भारत से पधारे पर्यटकों से गंगा सहित दक्षिण के राज्यों में पुण्य पवित्र नदियों के सफाई अभियान को जारी रखने की अपील की। जल है तो कल है नदियों से ही जीवन और कल की मान्यता का महत्व लोगों को समझाया । विद्या मठ के वेदपाठी बटुकों ने राष्ट्रध्वज स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को प्रेरित भी किया। इसी कड़ी में शंकराचार्य घाट पर मां गंगा की आरती उतार कर श्रद्धालुओं से सफाई बनाये रखने का आह्वान किया गया। गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि केदार घाट एवं शंकराचार्य घाट पर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय पर्यटकों का आगमन होता है । हमने जनमानस को बताया कि स्वच्छता जन स्वास्थ्य की आधारशिला है। गंदे वातावरण से डायरिया, पीलिया गैस्ट्रो संबंधी बीमारियां पनपती है। स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। पर्यावरण की रक्षा हम सब का कर्तव्य है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, सुनील शुक्ला , श्री विद्या मठ के वेदपाठी बटुक शामिल रहे ।