RS Shivmurti

दरेखु में सब-इंस्पेक्टर के मकान में 21 लाख की चोरी

खबर को शेयर करे

रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी अंतर्गत दरेखु स्थित गंगा नहर के पास जगतपुर डिग्री कॉलेज के पीछे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब-इंस्पेक्टर के मकान में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मकान से आभूषण और नगद सहित लगभग 21 लाख रुपए की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर रोहनिया थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

RS Shivmurti

चोरी की घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सुराग जुटाने की कोशिश की। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठा की।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।

इसे भी पढ़े -  डॉ. जे के तोमर का संबोधन: चावल अनुसंधान और दक्षिण एशिया में सुधार की दिशा
Jamuna college
Aditya