RS Shivmurti

पिकअप सवार बदमाशों ने बोलेरो सवारों के ऊपर किया फायरिंग,सवार बाल बाल बचे

खबर को शेयर करे

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के जलाली पट्टी की घटना से जोड़ा जा रहा है फायरिंग की घटना

RS Shivmurti

राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के नंगा नंगा बाबा पोखरा के पास महगांव चंदापुर मोड पर गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे पिकअप सवार बदमाशों ने बोलेरो सवारों को रोक कर फायरिंग कर दी। फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी ।बोलेरो में गोली लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के महगाव से रात लगभग 12 बजे एक शादी समारोह से घर लौटते समय बोलेरो सवार अभिनंदन पटेल निवासी जलालीपट्टी थाना मडुवाड़ीह को रात लगभग 12 बजे महगांव चंदापुर मोड़ पर पिकअप पर सवार बदमाशों ने गाड़ी को रोक कर फायरिंग किया और फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल में पहुंची पुलिस जांच में जुटी । इस बारे में बात करने पर एसीपी राजातालाब ने बताया कि रात 12 बजे सूचना मिली कि बोलेरो सवारों के ऊपर फायरिंग हुई है और अभिनंदन पटेल निवासी जलालीपट्टी थाना मंडुवाड़ीह से महगाव में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे और बताया कि हम महंगाव गांव से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे कि महगांव चंदापुर के पास पिकअप गाड़ी लगाकर बदमाशों ने हमारी गाड़ी रोकी और उसे पर फायरिंग कर दिए और फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए उसके बाद हम लोगों ने घटना की सूचना राजातालाब पुलिस को दिया अभिनंदन पटेल लगभग एक वर्ष पूर्व हुई जलाली पट्टी निवासी सोनू यादव की हत्या में नामजद आरोपी के परिवार का ही है और सोनू यादव की हत्या में 6 नामजद आरोपियों में चार की जमानत हुई है और इस आरोपियों के परिवार का हीं अभिनंदन पटेल है। उसने महगाव निवासी तीन लोगों के खिलाफ नामजत तहरीर दिया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है। राजातालाब पुलिस ने गाड़ी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है और महगांव गांव के कुछ लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है लेकिन राजातालाब पुलिस इस मामले में कुछ बताने से कतरा रहे। फोरेंसिक टीम ने राजातालाब थाना परिसर में खड़ी उक्त गोली लगी बोलोरो गाड़ी का जांच पड़ताल किया।

इसे भी पढ़े -  टड़वा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रणविजय तिवारी ने किया नामांकन
Jamuna college
Aditya