magbo system

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार, जोन-4 के नगवॉ वार्ड, थाना-लंका क्षेत्र में दिनांक 05 दिसंबर 2024 को प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियंता राकेश सिंह और प्रवर्तन टीम शामिल रही।

अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई का विवरण:

  1. आदित्य सिंह (पता: रमना, नगवॉ, वाराणसी):
    लगभग 3 बीघा क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
  2. अज्ञात (पता: रमना, नगवॉ, वाराणसी):
    लगभग 8 बीघा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्रवाई कर उसे ध्वस्त किया गया।
  3. मनोहर यादव (पुत्र शिवकुमार यादव) एवं राजकुमार (पता: रमना, नगवॉ, वाराणसी):
    लगभग 5 बीघा क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया।

प्राधिकरण की अपील:
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आम जनमानस से अपील की है कि केवल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत लेआउट वाले प्लॉट ही खरीदें। इसके अतिरिक्त, बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। अवैध निर्माण पाए जाने पर प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान का उद्देश्य अवैध निर्माण पर रोक लगाकर क्षेत्रीय विकास को सुव्यवस्थित करना है।

खबर को शेयर करे