magbo system

विश्व सुंदरी पुल से युवक गंगा में कूदा,मांझियों ने बचाया

Shiv murti

रामनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल पर बुधवार को सायंकाल एक एक युवक ने गंगा में चलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। संजोग से आसपास के के मल्लाहों ने पुलपर से गिरते देख लिया। तत्परता दिखाते हुए मल्ला मौके पर पहुंचे कड़ी में सकट के बाद युवक को गंगा जी से बाहर निकाल लिया। गंगा जी में कूदने वाले युवक ने अपना नाम प्रभात विश्वकर्मा पुत्र विक्रम पता जख्मी राजातालाब वाराणसी बताया। अपने उपस्थित लोगों को बताया कि हम पुल की रेलिंग के पास खड़े थे, अचानक कमजोरी से कारण चक्कर आया और हम गंगा जी में गिर गए। स्थानीय लोग युवक की इन बातों से संतुष्ट नहीं थे। क्षेत्रीय लोग युवक की बातों को संदिग्ध मानते हुए भाजपा पार्षद मनोज यादव ने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया। युवक को रामनगर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक को बचाने वाले मांझी मे मुख्य रूप से राम प्रकाश ,सूरज, सनी, सुनील साहनी, प्रदीप मुख्य रूप से रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti