रामनगर। रामनगर जोन में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले पंप आपरेट ,प्लांबर सहित 40 कर्मी गुरुवार को अपराह्न रामनगर जोन कार्यालय के सामने धरना पर बैठ कर तीन महीने की बकाया वेतन की मांग करने लगे।इस दौरान कर्मचारियों ने पानी की सप्लाई और अपने कामों को बंद कर दिया।इनका आरोप है कि तीन महिने से सेलरी नहीं मिल रही है। जिससे परिवार आर्थिक तंगी और भूखमरी के कगार पर आ गया है। उनका कहना है कि पंप ऑपरेटर के पद पर10 साल से काम करने के बाद उन्हें बिना कारण बताए अचानक काम पर से हटा दिया गया है जिससे पंप ऑपरेटर बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें कहीं काम नहीं मिलने से पंप ऑपरेटर की स्थिति बद से बदतर हो गई है। इस संबंध में पंप ऑपरेटरों ने नगर विकास मंत्री को लेटर लिख कर अवगत कराया है। वहीं दूसरी तरफ ऑपरेटर ने सूचना दिए बगैर काम बंद कर दिया जिसे नगर में जल आपूर्ति ठप हो गई। पीने का पानी नहीं मिलने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
धरना देने वालों में मुख्य रूप से मोहनलाल, प्रेमचंद ,शेख रियाज, चंदन ,शुभम मौर्य ,संजीव, अनिल, सतीश विश्वकर्मा, सनी रावत, सोनू यादव, राहुल, अभिषेक, आकाश ,अमित , आशीष, मोतीलाल, विजय ,मुकेश, धर्मेंद्र, प्रवीण, अजहरुद्दीन, नौशाद आदि लोग शामिल थे।