RS Shivmurti

जौनपुर ने राजस्व वाद निस्तारण में मारी बाजी, प्रदेश में पहला स्थान

खबर को शेयर करे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों और सख्त मॉनिटरिंग का असर अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। राजस्व वादों के निस्तारण के मामलों में जौनपुर जिले ने पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई नवंबर माह की रिपोर्ट के अनुसार, जौनपुर ने यह मुकाम तेजी और प्रभावी तरीके से मामलों का समाधान करने के कारण हासिल किया है।

RS Shivmurti

सीएम योगी की सख्त मॉनिटरिंग का असर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व वादों के शीघ्र निस्तारण पर विशेष जोर दिया था। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के निर्देश दिए थे। इस निर्देश का असर अब रिपोर्ट्स में साफ दिखाई दे रहा है। बोर्ड ऑफ रेवन्यू की रिपोर्ट में जौनपुर ने अन्य जिलों को पीछे छोड़ते हुए टॉप पायदान पर जगह बनाई है।

गाजीपुर और सुल्तानपुर ने भी किया बेहतर प्रदर्शन
राजस्व वाद निस्तारण में गाजीपुर दूसरे और सुल्तानपुर तीसरे स्थान पर रहे। इन जिलों ने भी मामलों के निस्तारण में उल्लेखनीय प्रगति की है। रिपोर्ट में लखीमपुर खीरी, हरदोई और बलिया जैसे जिलों ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है।

न्याय प्रक्रिया में तेज़ी लाने की कोशिश
राजस्व वादों के त्वरित समाधान से न केवल जनता का विश्वास प्रशासन पर बढ़ा है, बल्कि इससे लंबित मामलों की संख्या में भी कमी आई है। सरकार की इस पहल से न्याय प्रक्रिया को गति मिली है और इससे प्रदेशभर में सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

इसे भी पढ़े -  एसीपी प्रज्ञा पाठक ने मलिन बस्ती में बच्चों के साथ मनाई दिवाली
Jamuna college
Aditya