बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौराहे पर राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा के साथ हुई मारपीट के मामले में बड़ागाँव थाना प्रभारी अतुल सिंह और हरहुआ चौकी प्रभारी शिवानंद सिसोदिया ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि घटना 23 नवंबर को एक दुर्घटना के बाद हुई थी, जिसमें अजीत वर्मा के साथ मारपीट की गई थी। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुलाब गौड़ और अरविंद शर्मा के रूप में हुई है। दोनों आरोपित जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मारपीट का उद्देश्य क्षेत्र में दहशत फैलाना और हरहुआ में अपना वर्चस्व स्थापित करना था।
गिरफ्तारी हरहुआ-रामेश्वर रोड से की गई। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी हरहुआ शिवानंद सिसोदिया, उप निरीक्षक रविंद्र दुबे, सुरेश विश्वकर्मा, कांस्टेबल लालजी और अरविंद कुमार वर्मा शामिल थे।