RS Shivmurti

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त थाना लंका पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

ट्रक में रखी कुल 900 पेटी अंग्रेजी शराब मय ट्रक नं0 RJ 09 GC 1631 कीमती लगभग 01 करोड़ रुपये बरामद

RS Shivmurti

अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना लंका पुलिस द्वारा मादक पदार्थों व शराब की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.12.2024 को अभियुक्त अर्जीराम पुत्र लुम्बाराम निवासी अतीतला थाना बाड़मेर जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 26 वर्ष को डाफी टोल प्लाजा के पास बिहार की तरफ जाने वाले मार्ग की दांयी तरफ से हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना विवरणः-

दिनाक 02.12.2024 को थाना लंका पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन का सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक के वाहन चालक से पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर ट्रक नं0 RJ09GC 1631 में से स्कीम के तहते फक की बिल्टी पर ले जाये जा रहे 900 पेटी अंग्रेजी शराब जो पानीपत हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था, को बरामद किया गया तथा चालक को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मौके से हिरासत पुलिस लिया गया।

अपराध विवरण-

इसे भी पढ़े -  मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभास्थल मेहंदीगंज का स्थलीय निरीक्षण किया

318(4)/338/336(3) BNS 1. मु0अ0सं0 0484/2024 धारा 5 व 60/63/72 आबकारी एक्ट थाना अतीतला थाना बाड़मेर जिला बाडमेर

लंका, कमि० वाराणसी

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-

गिरफ्तारी का दिनांक व घटनास्थल दिनांक घटना

  1. अर्जीराम पुत्र लुम्बाराम निवासी 02.12.2024 समय 11.00 बजे को डाफी टोल राजस्थान उम्र करीब 26 वर्ष । प्लाजा के पास बिहार की तरफ जाने वाले मार्ग की दांयी तरफ से थाना लंका, कमि० वाराणसी।
Jamuna college
Aditya