तैयारियों में तेजी लाने का दिया निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने सोमवार को नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा में आगामी आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल, स्टेज, बैरीकेडिंग, पीने के पानी तथा खाने की व्यवस्था, गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था एवम् कॉलेज गेट के रास्ते की मरम्मत और मैदान की घास फूस एवं झाड़ियों की कटाई व साफ-सफाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पिंडरा के विधायक डॉ अवधेश सिंह और प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा और कॉलेज के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तैयारियों में तेजी लाने और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।