42 वे दिन कड़ाके की ठंड में भी धरना स्थल पर डटे किसान यूनियन के लोग

खबर को शेयर करे

अहरौरा।मिर्जापुर
मंगलवार को धरना के 42वे दिन भारतीय किसान यूनियन के द्वारा वनस्थली महाविद्यालय के पास वाराणसी शक्ति नगर मार्ग SH5A पर लगे अस्थाई अवैध टोल प्लाजा को हटाने, व रवि की सिंचाई के लिए बांधों से पानी किसानों को दिया जाए व जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय व अन्य मांगो को लेकर किसानों द्वारा दिन रात धरना शांति पूर्वक चल रह हैं आज की अध्यक्षता नन्द लालभारती ने की, दिनांक 27/12/2023 को धरना स्थल से टोल प्लाजा तक प्रदर्शन का कार्यक्रम तय हैं जिसमें क्षेत्र के किसानो और नगरवासियों से अपील हैं कि धरना स्थल पर प्रात 11बजे उपस्थित होने का कष्ट करें। धरने में निम्न लोग उपस्थित रहे प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, कंचन सिंह फौजी जिला अध्यक्ष, चौधरी रमेश सिंह संयोजक अन्नदाता मंच, ओम प्रकाश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नारायणपुर, रामप्यारे सिंह, राममूरत यादव ,धीरूभाई पटेल, राम अवध सिंह, किस्मत कुशवाहा, नंदकिशोर, राम जी, कृष्ण मोहन, सुरेंद्र सिंह, त्रिलोकी सिंह, महेन्द्र सिंह, दीप नारायण, अमरनाथ यादव, पप्पू मौर्य, प्रमोद कुमार, रामलाल, पप्पू यादव, वअन्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  इटावा में दरोगा ने खुद की कनपटी पर मारी गोली
Shiv murti
Shiv murti