RS Shivmurti

मंडुवाडीह चौराहे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, भारी पुलिस बल की तैनाती

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

*वाराणसी।
रविवार की सुबह मंडुवाडीह चौराहे पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। विभाग की टीम जेसीबी के साथ चौराहे के पश्चिम में स्थित दरगाह के पास और आसपास की अतिक्रमित दुकानों को हटाने पहुंची। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के बीच झड़प की स्थिति बन गई। मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया और माहौल को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के कार्य को सुनिश्चित करने के लिए विरोध कर रहे लोगों को समझाकर किनारे हटाया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा, मंडुवाडीह थाने के कार्यवाहक प्रभारी राहुल सिंह, और लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव ने किया। इनके साथ अन्य पुलिसकर्मी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
लोक निर्माण विभाग के जेई हेमंत सिंह ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों को मुआवजा मिल चुका है, उन्हीं का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ किरायेदारों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर जेसीबी के सामने खड़े होकर विरोध किया। हालांकि, पुलिस ने समझदारी से स्थिति को संभाला और अभियान को बाधित नहीं होने दिया।
इस कार्रवाई से प्रभावित दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों में नाराजगी देखी गई। वहीं, प्रशासन ने इसे जनता और सड़क व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम बताया।
अतिक्रमण हटाने का यह अभियान शाम 3 बजे तक चला। इस दौरान मंडुवाडीह चौराहा रविवार होने के बावजूद जाम की चपेट में रहा। अभियान के कारण यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन प्रशासन ने इसे व्यवस्थित करने का प्रयास किया।
मंडुवाडीह चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा यातायात और सार्वजनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया कदम है। हालांकि, इस प्रकार के अभियानों से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में असंतोष उत्पन्न होता है, परंतु यह शहर के विकास और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा छठ महापर्व पर विशेष ट्रेनें एवं यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था
Jamuna college
Aditya