RS Shivmurti

प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयालु ने श्याम देव राय चौधरी के आवास पर जाकर अर्पित किए श्रद्धासुमन

खबर को शेयर करे

परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

RS Shivmurti

      वाराणसी 01 दिसम्बर :- प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने आज मध्यान्ह पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी दादा के निधन पर उनके बड़ादेव स्थित आवास पर जाकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढाढस बधाया! 
  इस दौरान आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि जनसेवा में जीवन पर्यन्त समर्पित रहे शहर दक्षिणी के विधायक व पुर्व मंत्री श्याम देव राय चौधरी "दादा" काशी वासियो के बीच अत्यंत लोकप्रिय रहे उनके निधन से आज सभी मर्माहत है दादा ने न केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे। उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए  अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे।     
   इस दौरान डॉ हरदत्त शुक्ला,  गौरव राठी, संतोष सैनी, सौरभ राय, जय विश्वकर्मा,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेइंग गेस्ट / होम स्टे से संबंधित बैठक
Jamuna college
Aditya