अजय राय का आरोप: “दौरे पर रोक अन्याय छिपाने की कोशिश”

खबर को शेयर करे

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके दौरे से पहले नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनके दौरे से “अव्यवस्था” फैलने की आशंका जताई गई है। इस पर अजय राय ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी प्रकार की अव्यवस्था फैलाना नहीं है, बल्कि शांति बनाए रखना है।

उन्होंने कहा, “हम शांति चाहते हैं, लेकिन जो अत्याचार और अन्याय वहां हुआ है, वह मेरे नेतृत्व को जानना चाहिए।” अजय राय ने पुलिस और सरकार पर अन्याय छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह शांतिपूर्वक दौरा करेंगे और पीड़ितों की आवाज उठाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार और प्रशासन के ऐसे कदम जनता की सच्चाई को दबाने की कोशिश हैं। पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद अजय राय ने अपने दौरे पर जाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना उनका कर्तव्य है और वे इसे किसी भी परिस्थिति में पूरा करेंगे।

इसे भी पढ़े -  जिला अपराध निरोधक कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
Shiv murti
Shiv murti