RS Shivmurti

करोड़ों की ठगी के आरोपी डायरेक्टर गिरफ्तार: ईओडब्ल्यू वाराणसी की बड़ी कार्रवाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी: आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) वाराणसी ने जनता के करोड़ों रुपये गबन करने के आरोपी स्काईमार्ग फाइनेंस सोसायटी के डायरेक्टर रामकुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। रामकुमार, जो मूल रूप से बहलोलपुर, चोलापुर, वाराणसी का निवासी है और वर्तमान में हुगली, कोलकाता (प. बंगाल) में रह रहा था, को 30 नवंबर 2024 को चोलापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

RS Shivmurti

मामले का इतिहास
यह गिरफ्तारी वर्ष 2015 में जौनपुर के थाना लाइन बाजार में दर्ज एक मुकदमे से जुड़ी है। आरोपी रामकुमार पटेल और उसके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने जनता को लुभावने निवेश योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपये ठग लिए।

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
रामकुमार पटेल पहले भी वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में चिट फंड घोटाले के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश की जा रही थी।

गिरफ्तारी टीम की भूमिका
इस कार्रवाई को अंजाम देने में ईओडब्ल्यू की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी छेदी सिंह, विनोद यादव और सुभाष यादव शामिल थे।

इस गिरफ्तारी से ठगी के शिकार हुए लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। ईओडब्ल्यू अब मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

इसे भी पढ़े -  शिवपुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन
Jamuna college
Aditya