पंचायती कुआँ इलाके से बुधवार को सवारी आटो चोरी हो गया, जिसकी सूचना ड्राइवर ने पुलिस को दी। सारनाथ थाना क्षेत्र निवासी साकेत लाल ने अपनी सीएनजी आटो नंबर यूपी 65 जे टी 4535 आदमपुर थाना क्षेत्र के पंचायती कुआँ निवासी विनोद को चलाने के लिए दिया था। मंगलवार की रात विनोद आटो चलाकर अपने घर के बाहर खड़ा करके सोने चला गया। बुधवार सुबह उठने पर उसे आटो घर के बाहर नहीं मिला। उसने आस-पास काफी खोजबीन की, लेकिन आटो का पता नहीं चला। फिर उसने आटो मालिक को चोरी की सूचना दी। इसके बाद आटो मालिक और विनोद ने आदमपुर पुलिस को आटो चोरी होने की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और आस-पास लगे कैमरों की फुटेज इकट्ठा की। अब पुलिस आटो चोर को पकड़ने और आटो बरामद करने का प्रयास कर रही है।