राजातालाब। दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव 2025 हेतु नामांकन पत्रों के जांच का कार्य गुरुवार को पूरा हो गया। सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित पुस्तकालय मंत्री, आय व्यय निरीक्षक एवं संयुक्त सचिव प्रकासन तथा वरिष्ठ प्रबंधन समिति के 6 सदस्य व कनिष्ठ प्रबंध समिति के पांच सदस्य का नामांकन विरोध हुआ है। चुनाव अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी का अवसर दिया जाएगा। मतदान का कार्य 6 दिसंबर को एवं मतगणना 7 दिसंबर को होगा।