रैली निकाल कर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया

Shiv murti

सोनभद्र- ओबरा नगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज व शिक्षा निकेतन के छात्राओं ने संयुक्त रूप से ओबरा क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में जागरूकता रैली निकाली गई।सर्व प्रथम ओबरा क्षेत्र अधिकारी हर्ष पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में बोर्ड पर यातायात से जुड़े स्लोगनों को लिख आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूरी है दुर्घटना से देर भली तारों से नगर गूंज उठा। यात्रा का शुभारंभ ओबरा इस्लामिया इंटर कॉलेज से हनुमान मंदिर सुदामा पाठक सुमन नगर आर्य समाज होते हुए इस्लामिया इंटर कॉलेज में समापन हुआ जहां पर ओबरा क्षेत्राधिकारी ने बच्चों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई ।इस दौरान ओबरा थाना प्रभारी राजेश सिंह, यातायात प्रभारी चौकी प्रभारी,समाज सेवी रमेश सिंह यादव, गोपाल पटेल ABVP विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह,आशीष आनंद कुमार सिद्धांत पटेल आदी रैली में सामिल रहे ।

रिपोर्ट – कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti