RS Shivmurti

धानापुर के सगे भाई बहन सिनेमा और टेलीवीजन की दुनिया में जिला जवार का कर रहे हैँ नाम रोशन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली. चंदौली जिले के धानापुर स्थित अमरा गांव के मूल निवासी एक सगे भाई बहन शशांक सिंह और निष्ठा सिंह इन दिनों सिनेमा और टेलीवीजन की दुनिया में चंदौली जिले का नाम रोशन कर रहे हैँ. निष्ठा सिंह ने महानायक अमिताभ बच्चन, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फ़िल्म कल्कि 1929 एडी और जूनियर एन टी आर की हिंदी फ़िल्म देवरा में पीआर कंपनी त्रिशूल मीडिया के साथ जुड़कर पब्लिसिटी में सहयोग दिया. इसी तरह निष्ठा सिंह के बड़े भाई शशांक सिंह ने टेलीवीजन निर्देशक रंजन सिंह के सानिध्य में सहायक के रूप में निर्देशन सीखा और कलर्स टीवी, स्टार प्लस, जी टीवी, सोनी टीवी के कई सुपरहिट शो किये. शशांक सिंह इस समय दंगल टीवी के डेली शो मन सुन्दर में एसोसिएट डायरेक्टर हैँ. दोनों भाई बहन ने मुंबई से पढ़ाई किया. धानापुर के अमरा गाँव और वाराणसी के सिगरा स्थित शास्त्री नगर में रह चुके इस भाई बहन में निष्ठा सिंह का मुंबई के ठाकुर कालेज में मास काम्युनिकेशन की पढ़ाई करते समय ही कैम्पस सलेक्शन के जरिये त्रिशूल मीडिया ने सलेक्शन किया. निष्ठा सिंह की आने वाली फ़िल्म है कँगना राणावत की एमरजेंसी जो इस समय खूब चर्चा में है. इसी तरह शशांक सिंह पर मुंबई में रिज़वी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक कार्यक्रम में जाने माने निर्देशक रंजन सिंह की नजर पड़ी और उन्होंने शशांक सिंह को कलर्स टीवी के शो थपकी प्यार की में अपना असिस्टेंट बनाया तथा निर्देशन का ककहारा सिखाया. अपने फुफुरे भाई मेजर सौरभ सिंह की शादी में शामिल होने मुंबई से जाल्हूपुर के गौरा बाजार के कमोली गांव पहुंचे शशांक और निष्ठा कहते हैं अपने गाँव से उन्हें खूब लगाव है. उन्हें मौका मिला तो वे चंदौली और धानापुर तथा अपने गाँव में भी शूटिंग करना चाहेंगे.शशांक और निष्ठा का जन्म बिहार के सासाराम में हुआ है.

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सुपर स्टार यश कुमार की फिल्म “सुरक्षा” का स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर 27 दिसंबर से, एक्शन से भरपूर ट्रेलर आउट

शशिकांत सिंह मुन्ना

Jamuna college
Aditya