RS Shivmurti

बलिया में वर्दी पर दाग: बैरक में पिटाई और एक लाख की वसूली,दो सिपाही निलंबित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

ब्यूरो रिपोर्ट शीतल निर्भीक

RS Shivmurti

बलिया। नरहीं थाने के दो सिपाही कौशल पासवान और श्रषिलाल बिंद पर बैरक में एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटने और रिहाई के बदले एक लाख रुपये वसूलने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है और एक को हिरासत में लिया गया है। भरौली गांव निवासी रूदल यादव ने 26 नवंबर को पुलिस अधीक्षक अन्य अधिकारियों को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि उनके भाई नितीश यादव पर गो- तस्करी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। 25 नवंबर को दोनों सिपाही उन्हें जबरन थाने ले गए, जहां बैरक में बंद कर उनकी पिटाई की गई।

रूदल ने आरोप लगाया कि जान बचाने के लिए सिपाहियों ने रिहाई के बदले ढाई लाख रुपये की मांग की। मजबूरी में उन्होंने मंटू निषाद के जनसेवा केंद्र के खाते में दो किश्तों में एक लाख रुपये भेजे। पैसे मिलने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया। शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच सीओ सदर श्यामकांत को सौंपी। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद दोनों सिपाहियों को कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

पीड़ित की तहरीर पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, और एक को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और आम जनता का भरोसा कमजोर हुआ है। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि पुलिस में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। यह घटना वर्दी के पीछे छिपी गैरकानूनी हरकतों को उजागर करती है, जो पुलिस की साख को नुकसान पहुंचा रही है।

इसे भी पढ़े -  मझवां उपचुनाव को लेकर 20 अक्टूबर को समीक्षा बैठक आयोजित
Jamuna college
Aditya