RS Shivmurti

तमिल मेहमानों का काशी में हुआ वणक्कम

खबर को शेयर करे

-तमिल मेहमानों का काशी में हुआ वणक्कम

RS Shivmurti
  • पांचवें दल में शामिल है किसान और कारीगर
  • समूह का नाम है नर्मदा

काशी तमिल संगमम-2 में शामिल होने के लिए तमिल श्रद्धालुओं का पांचवां दल नर्मदा सोमवार को काशी पहुंचा। बनारस की धरती पर उतरते ही दक्षिण भारतीय मेहमानों का ‘वणक्कम काशी’ कहके अभिवादन किया गया। ढोल-नगाड़े की थाप के बीच स्वस्तिवाचन और फूलों की वर्षा से मेहमानों का स्वागत किया गया। किसानों और कारीगरों (नर्मदा) समूह के लोगो ने कहा कि हमें खुशी है कि हम सभी काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे और प्रयागराज संगम स्नान, अयोध्या प्रभु राम लला का दर्शन कर पा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा।

मेहमानों के लिए विशेष तैयारी

काशी पहुंचे मेहमानों के लिए विशेष तैयारी की गई हैं। इस यात्रा में मेहमानों को तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश दोनों की कला संस्कृति की झलक दिखाई देगी। इसके आलावा प्रोफेशनल दल काशी विश्वनाथ धाम,काल भैरव मंदिर, सारनाथ, हनुमान घाट, गंगा आरती सहित अन्य स्थानों का भ्रमण करते हुए प्रयागराज और फिर अयोध्या का भी भ्रमण करेंगे।‌

दक्षिण भारतीय मेहमानों का आवभगत करेगा काशी

काशी में इन मेहमानों को दक्षिण भारत का खान-पान, रहन-सहन और वेशभूषा के साथ ही वहां के लोग और काशी के लोगों का एक दूसरे के प्रति प्यार और दुलार भी दिखाई देगा, साथ ही ग्रुप में 1500 से ज्यादा डेलिगेट्स बनारस आएंगे। हर ग्रुप में 205 डेलिगेट्स की मौजूदगी होगी।‌ तमिल पंचांग के अनुसार इस बार मार्गली (मार्गशीर्ष) महीने में काशी तमिल संगमम-2 का आयोजन किया गया हैं।‌

इसे भी पढ़े -  अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेकर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे, बोले: योगी हैं तो यकीन है
Jamuna college
Aditya