RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने लालपुर आवासीय योजना का किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

26 नवंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लालपुर आवासीय योजना के अंतर्गत स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रीड़ा संकुल में निर्मित सिंथेटिक हॉकी मैदान की पुनर्स्थापना के लिए स्वीकृत नई टर्फ का जायजा लिया और परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह कदम खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने लालपुर आवासीय योजना में जल निकासी समस्या के समाधान हेतु विकसित केसी ड्रेन और आरसीसी डीप ड्रेन का भी अवलोकन किया। साथ ही, योजना के ब्लॉक-सी में विकसित हो रहे पार्क का निरीक्षण किया, जिसे “एएम टू पीएम पार्क” नाम दिया गया है। इस पार्क में बैडमिंटन कोर्ट, योग क्षेत्र, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, एम्फीथिएटर, वॉकवे, और स्केटिंग क्षेत्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह पार्क स्थानीय निवासियों को स्वस्थ और मनोरंजक वातावरण प्रदान करेगा।

इसके अतिरिक्त, लालपुर कल्याण समिति के अनुरोध पर जागरण पार्क का दौरा कर विद्युत विभाग की एलटी लाइन को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। लालपुर फेस-2 में दुकानों के सामने बनी पार्किंग में इन्टरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण भी किया गया।

उपाध्यक्ष ने संबंधित परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और जल्द लोकार्पण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) द्वारा इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया
Jamuna college
Aditya