RS Shivmurti

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा परेड व शाखाओं का निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 26 नवंबर 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जौनपुर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन जौनपुर में मंगलवार की परेड की सलामी ली और परेड का विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों की अनुशासन, वर्दी और परेड की गुणवत्ता का अवलोकन किया।

RS Shivmurti

परेड के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं जैसे भोजनालय, शस्त्रागार, यातायात कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजनालय की सफाई, शस्त्रागार में शस्त्रों के रखरखाव और यातायात कार्यालय के दस्तावेजी कार्यों का गहन परीक्षण किया।

इसके साथ ही अर्दली रूम का आयोजन कर पुलिसकर्मियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए ताकि विभागीय कार्यों में और सुधार हो सके। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी दिए।

इसे भी पढ़े -  मोदी की तारीफ कर वसुंधरा ने कहा राजस्थान नहीं छोड़ूंगी,
Jamuna college
Aditya